नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा भायंदर की प्रमुख सामाजिक संस्था बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजय लक्ष्मीकांत दुबे ने मीरा भायंदर में पानी की किल्लत को देखते हुए लोगों से पानी बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मीरा भयंदर में लगातार जनसंख्या की वृद्धि हो रही है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर में तय मात्रा से काफी कम पानी की आपूर्ति की जा रही है। डॉ अजय दुबे ने मीरा भायंदर के लोगों से पानी का नुकसान तथा दुरुपयोग न किए जाने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि शहर में 50 घंटे के अंतराल पर पानी आ रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m4QTO5
Tags
recent