नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में पुरानी परंपरा के अनुरूप आज भी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग फगुआ गाते हैं। ढोल मजीरा के साथ यह कार्यक्रम एक पखवारे तक चलता है होलिका गाड़े जाने के साथ शुरू होने वाले इस फाग कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन कहीं ना कहीं अवश्य आयोजित होता है। ढोल-मजीरे के साथ इसकी शुरुआत गाँव स्थित डीह बाबा मंदिर से होती है। और समापन होली के दिन शीतला माता मंदिर में होती है। इस वर्ष भी सोमवार की रात में होलिका दहन के बाद रंगों की फुहार संग हर कोई होली के खुमार में डूब पड़ा होली के दिन पूरे जोश उत्साह एवं उमंग के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। युवा डीजे सिस्टम लगाकर खूब थिरके। गिले-शिकवे भुलाकर अबीर-गुलाल लगा गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी। होली पर शीतला माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गाँवो के टोली द्वारा जमकर होली खेलने के बाद फगुआ, चैता, पचरा, भजन, गजल, गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान मिथिलेश चन्द्र पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अजय सिंह, आलोक सिंह, जयराम जायसवाल, शेषनाग जायसवाल, अतुल जायसवाल, राजू जायसवाल, अनूप जायसवाल, बबलू माली, शिवकुमार विश्वकर्मा, दूधनाथ विश्वकर्मा, भोलानाथ विश्वकर्मा, कमला यादव, शैलेन्द्र यादव, बृजेश यादव, सुनील यादव, गोलू सोनी, मंगला सोनी, पवन शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fq6xlW
Tags
recent