नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मनुष्य को जो जीवन काल मिला है वह साधारण नहीं अपितु असाधारण है। मनुष्य के कर्मों के हिसाब से ही उसे पाप और पुण्य मिलता है। यह बातें दैवी सम्पद मण्डल के महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द जी महराज ने नगर के मोहल्ला गुड़हाई स्थित स्व. मेवालाल साहू सत्संग भवन में पहले दिन की सत्संग कथा में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इसी जीवन में पाप पुण्य की प्राप्ति मनुष्य अपने कर्मों से प्राप्त करेगा। इस महान भारत देश की भूमि में अनेकों महापुरुषों का अवतरण हुआ है। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, अरविन्द साहू बच्चा, अयोध्या प्रसाद गुप्त, घनश्याम दास गुप्ता, राजबहादुर चौरसिया, दिनेश साहू, संजय उमरवैश्य, डा. हरिश्चन्द्र गुप्त, इन्द्रमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uUisxS
0 Comments