नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा केराकत का औचक निरीक्षण वाराणसी मंडल की निदेशक डा. अंजना श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होंने केराकत में बांटे गये लोन वितरण रजिस्टर, लोन रिकवरी रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं बैंक के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किसानों के लिये कृषि लोन व कामर्शियल लोन दिया जाता है। पूरे प्रदेश में इस समय 323 शाखाएं कार्य कर रही हैं। पूर्व सरकारों में बैंक की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। वर्तमान सरकार ने इस प्रकार के बैंकों द्वारा किसानों को सुविधाजनक तरीके से लोन दिया जा सके आदि को सुधारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की अच्छी नीतियों के कारण प्रदेश की सभी शाखाएं अच्छी तरह से किसानों को लोन देने का कार्य कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने इंद्रावती देवी व अन्य किसानों को लोन का चेक भी प्रदान किया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक, सदस्य राकेश तिवारी, सभासद अवधेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ea6x8T
0 Comments