नया सबेरा नेटवर्क
शांतिपूर्ण ठंग से मनाए होली एवं सब्बे बरात को मनाए
नौपेड़वा, जौनपुर। शराब बांटते पाए जाने वाले प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त किये जाने के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह ने रविवार को बक्शा थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अपने संबोधन के दौरान कही। एसडीएम ने कहा कि शाम छह बजे के बाद कही भी जमावड़ा नही करेंगे। सीओ सदर रणविजय सिंह ने कहा कि होली एवं सब्बे बारात को शांतिपूर्ण ठंग से मनाए। इंस्पेक्टर वशिष्ठ यादव ने कहा कि गांव की छोटी-छोटी घटनाओं को त्वरित सूचना दे। इस दौरान प्रमुख रूप से मानिकचन्द दूबे, साहबे आलम, अशोक जायसवाल, अमरनाथ यादव, इरफान खान, माला शुक्ला, प्रेमा सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, राजेश चौहान, आलोक यादव, सुभाष चंद उपाध्याय, प्रदीप सोनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ctFqTR
0 Comments