नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सीहीपुर स्थित देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीच्यूट के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठों का सम्मान रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से हुई जो प्रथ वर्ष की छात्रा अनुराधा ने प्रस्तुत किया। वहीं स्वागत गीत विवेक यादव ने प्रस्तुत किया। द्वितीय वर्ष की छाया जया सिंह व आशु यादव ने कृष्ण एवं गोपी का नृत्य प्रस्तुत किया। सिद्धार्थ तिवारी, प्रतिमा, संजय यादव, शिवम मिश्रा, सुशांत पाण्डेय, अजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष की छाया गुलिस्ता आजाद ने किया। इस अवसर पर डा. एके सिंह, डा. एसके श्रीवास्तव, उप प्राचार्य डा. लालमणि विश्वकर्मा, डा. विजय सिंह, डा. गिरीश चतुर्वेदी, देवेन्द्र कुमार, डा. शैलेन्द्र यादव आदि पस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डा. सुभेन्द्र सविता ने किया। अन्त में प्राचार्य डा. आरपी यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31ltApU
0 Comments