नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत देवनगर में खुले ज्ञान कोचिंग क्लासेज का उद्घाटन शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयहिंद यादव ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् कोचिंग क्लासेज के प्रबंधक ने संस्थान में योग्य व अनुभवी शिक्षकों की टीम के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के स्पेशल बैच का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें बीडीओ, लेखपाल, दरोगा, पुलिस, बीएड, बीटीसी, रेलवे आदि होंगे। निर्देशनकर्ता सूर्यभान सिंह एडवोकेट व जय सिंह एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है। संस्थान में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों में राकेश मौर्या, दिलीप पटेल, राहुल यादव, शिवकुमार यादव, अजय मौर्य आदि हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QLOiNB
Tags
recent