नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के तत्त्वावधान में आज शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा राजू तड़वी के मार्गदर्शन एवं उपशिक्षणधिकारी संजीवनी कापसे के संयोजन में ऑनलाइन वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ- उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी मुख्तार झेड शाह ने किया जबकि कार्यक्रम का समुचित मार्गदर्शन विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, प्रीती पाटिल, इरफान शैख तथा कुशल व पारंगत कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने किया। स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत शाला संकुल के विद्यार्थियों द्वारा वर्ष-2020-21 की विद्यार्थियों की समस्त गतिविधियों व उपलब्धियों का वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन चित्रण किया गया। बालकोत्सव कार्यक्रम, कला, क्रीड़ा, हस्त कौशल, बाल चित्रकला स्पर्धा, स्वच्छ भारत स्पर्धा , कोरोना से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के आवश्यक उपक्रम का शाला संकुल के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन मंचन सफलतापूर्वक किया गया । ऑनलाइन वीडियो निर्मिती में शाला संकुल के विशेष शिक्षक भरत झाम्बरे व ऑनलाइन शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
विद्यार्थियों की गुणवत्ता तथा सर्वांगीण विकास हेतु शाला संकुल में उपलब्ध विविध सुविधाओं का उल्लेख मुख्या सूर्यकांत विरकर , रणबीर कौर ओबेरोय, लक्ष्मी कुशवाह, विजय बहादुर यादव तथा इंचार्ज शिक्षक कुतुबद्दीन तथा एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरी ने बड़े ही चातुर्य व अनुभव के साथ ऑन लाईन प्रस्तुत किया। कार्य क्रम का आयोजन शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापकों ने एस एम सी व पालक समितियों के सामंजस्य व सहयोग से समर्पण भाव से किया। इस अवसर पर सैकड़ो विद्यार्थियों सहित शिक्षकों , पालकों तथा तथा जन प्रतिनिधियों व समाज प्रेमियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करने में शिक्षक उमाशंकर यादव, राम खेलावन वर्मा अशोक नेर पगार, लल्लन यादव, जाकिर शेख, विशाखा पवार, लहू गिरमकर, आनंद कुमार सिंह, विजय आप्तुरकर, लोकेश मोहुर्ले, विद्या गिरी का विशेष योगदान रहा। ऑन लाईन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हवलदार सिंह तथा तंत्रस्नेही शिक्षक राजन राठोड ने अतिशय विनम्रता व कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kQ1nQK
Tags
recent