नया सबेरा नेटवर्क
सुल्तानपुर: पं0 रामनरेश त्रिपाठी की जन्मजयंती समारोह पंडित आसरे मिश्रा शिक्षण संस्थान पारम्परिक लोक नाट्य कला केंद्र कोइरीपुर के तत्वधान में संम्पन हुआ। संस्था द्वारा आयोजित न्यू प्रोडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राम कृष्ण मिश्रा एवं अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह ने किया।कार्यक्रम में संस्था द्वारा सरस्वती वंदना "हे मेरी माई हो तेरा वीणा के तार" की प्रस्तुति कलाकार विजय शंकर शुक्ला द्वारा की गई। संस्था के कलाकारों ने पारम्परिक लोकनाट्य "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" का मंचन बड़े ही आकर्षक ढंग से किया। लोकनाट्य में राजा अवध नरेश और फकीरे किसान पात्र अहम रहा। जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए। इसके पूर्व अंगद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में बलिकरन यादव पूर्व सभासद, राधेश्याम यादव, संतोष अग्रहरि झोला वाले आदि लोग मौजूद रहे। कविवर त्रिपाठी जी के प्रपौत्र आशीष त्रिपाठी ने इस मौके पर संस्था के सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना किया। संस्था प्रमुख राकेश मिश्रा ने कहा कि पंडित रामनरेश त्रिपाठी हिंदी जगत के सिरमौर रहे। साथ ही युवाओं के लिए प्रेणाश्रोत भी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qjPYtH
Tags
recent