नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट (21) एसओसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका देखी। सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने डीडीसी चकबंदी को निर्देश दिया कि मुकदमों की लगाई गई तारीखों की सूची चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि फाइलें एवं अलमारियों का रख-रखाव ठीक से किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने टूटी हुई फर्श को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान वादी एवं प्रतिवादियों से जानकारी प्राप्त किया कि कोर्ट समय से चलाई जा रही है कि नहीं। जिस पर वादियों द्वारा बताया गया कि समय से सुनवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि वादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। डीडीसी चकबंदी से नये एवं पुराने वादों की जानकारी भी प्राप्त की।
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qKIEY9
0 Comments