Adsense

ई-ईपिक को डाउनलोड करें नये मतदाता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियोें के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोड़े गये नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) को ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने की सुविधा प्रदान की गई थी। जनपद में अभी अधिकांश नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने समस्त नये मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने ई-ईपिक को डाउनलोड करें। मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर 13 मार्च 2021 शनिवार को कैम्प आयोजित कर शत-प्रतिशत ई-ईपिक डाउनलोड किया जाना है। नये मतदाताओं से आग्रह है कि वे उक्त आयोजित किये जा रहे कैम्प दिवस का ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु लाभ उठाएं।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
AD



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cpGTKX

Post a Comment

0 Comments