नया सबेरा नेटवर्क
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डा. मनोज गौतम ने बताया कि आज 22 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों को टीका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाएं। स्वास्थ्य कर्मियों को आस-पास के गांव में भेजकर लोगों को टीका लगाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार सिंह, स्टाफ नर्स रितु यादव, एसटीएस संतोष गुप्ता अनुपस्थित पाये गए जिन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
Ad |
AD |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bCSuHt
Tags
recent