नया सबेरा नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में छात्राओं ने लिया हिस्सा
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में मिशन शक्ति के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं के विचारों के लिए खुला मंच था। जिसमंे महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार मंच पर प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने उद्घाटन उद्बोधन दिया तथा छात्राओं को निडर रहने के लिए प्रेरित किये। कार्यक्रम के संयोजक अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अरु ण कुमार सिंह ने विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम में डॉ अंजना सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भगवा हिन्दू वाहिनी मुख्य अतिथि रही तथा अर्चना त्रिपाठी कोषाध्यक्ष विशष्ट अतिथि रहीं। शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ सुधांशु सिन्हा, डॉ अजय दूबे ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त महिला प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहीं जिसमे डॉ वंदना दूबे, डॉ शशि सिंह, डॉ रीता सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ शिखा श्रीवास्तव, डॉ गीता यादव, डॉ शुषमा सिंह आदि रही। कार्यक्रम का संचालन आन्तरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kU0O8A
Tags
recent