नया सबेरा नेटवर्क
जीवन सुखमय बनाने के लिए समानता जरूरी: डा. अंकिता राज
द्वय निदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
माउंट लिट्रा जी स्कूल में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फतेहगंज -जौनपुर स्थित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में नारी की अस्मिता एवं समाज निर्माण में उसकी सहभागिता की याद दिलाने के लिए नारी के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की चेयरमैन एवं जिलाधिकारी की पत्नी डा. अंकिता राज ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत के अलावा कोई रास्ता नहीं है। छात्राएं अपना लक्ष्य बना कर चुनौतियों का सामना करें। इस समय सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान दें। हर इंसान के लिए मां का स्नेह बहुत बड़ी दौलत होती है। मौजूदा समय में जितना सम्मान महिलाएं पुरूषों की देती हैं उतना सम्मान पुरूषों को भी महिलाओं को देना होगा। समानता होना जरूरी है तभी जीवन सुखम होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा उपस्थित जनो को आ·ाासन दिया की माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जौनपुर में महिलाओ के उत्थान ,में हर समय कटिबद्ध। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा की हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि आज सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए हर तरह से प्रयासरत है। इसमें हम सभी का दायित्व बनता है की समाज में फैली कुरीतियों को दूर करे तथा सबको शिक्षित करे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्र-छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अतिथि और समस्त महिला स्टाफ ने केक काटकर उत्साह जताया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ,शक्ति राय, सदफ मसूद, नाज़िआ ज़ैदी,ऋचा सिंह,आशा मिश्रा, रूचि घोष, सोनी सिंह, साहिला मसूद, एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t0lAGB
Tags
recent