नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस अवसर पर स्वयसेवकों व सेविकाओं ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा किमहिलाओं की आवाज को ज्यादा से ज्यादा जगह मिलना महिला सशक्तिकरण की नींव है। जितनी ज्यादा महिला जनप्रतिनिधि, वकील, पायलट, उद्यमी, सैनिक, डॉक्टर, शिक्षक, लेखक, पत्रकार, खिलाड़ी, कलाकार...होंगी, ये दुनिया खूबसूरत और सशक्त लगेगी। मुख्य अतिथि डॉ किरन श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा) ने कहा किमहिला सशक्तिकरण सदैव सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु रहा है, और ये गर्व की बात है कि आज हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि चीफ प्राक्टर डॉ0 सुधा सिंह एवं शिक्षक प्रशिक्षण विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुनीता गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामसुंदर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष पाण्डेय ने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साहस, शौर्य और समर्पण की प्रतीक नारी शक्ति को नमन करता हूँ। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रागिनी राय, लेखाकर सुधाकर मौर्य, कार्यालय अधीक्षक संजय सिंह, ओमप्रकाश, सौरभ उपाध्याय, आशुतोष साहू, ऋुति मौय, जागृति यादव, रिया मौर्य, श्रुति मिश्रा, सोनल मिश्रा, किरन महेन्द्र यादव, बृजमोहन गुप्ता, आफताब, आदि उपस्थित रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cdoRvf
Tags
recent