नया सबेरा नेटवर्क
व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर किया जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुवाई में व्यापारियों ने नगर के सद्भावना पुल से पैदल मार्च निकालकर बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के विरोध एवं पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने हेतु विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ रहे थे कि पुलिस बल का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में रोक लिया। इससे आक्रोशित व्यापारी नेताओं ने सद्भावना पुल जाम करते हुए वहीं सड़क पर बैठ गये जिसके चलते पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इतने में कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के दखल से किसी तरह मामला शांत हुआ। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग किया कि बेतहाशा बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में कमी लायी जाए तथा पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाया जाय। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि देश की सरकार के वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री हमारी उक्त मांगों को मान लेते हैं तो पेट्रोलियम पदार्थों से निर्मित उत्पादों की कीमत में 25 प्रतिशत की कमी आ जायेगी, क्योंकि जीएसटी में 28 प्रतिशत अधिकतम दर लगाई गई है। केन्द्र सरकार आम आदमी के साथ दगाबाजी कर रही है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने जीएसटी का कानून बनते समय नारा दिया था कि एक देश एक टैक्स परन्तु सरकार अपने वादे पर खरा उतर नहीं रही है। युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू व नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि यह सरकार व्यापारियों की सरकार कही जाती है परंतु इस सरकार में व्यापारियों का बहुत शोषण हो रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों को अगर जीएसटी के दायरे में ले आया जायेगा तो माल के भाड़े पर बहुत असर पड़ेगा। अगर माल सस्ते होंगे तो खरीददार बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में घोर सन्नाटा छाया हुआ है। इस अवसर पर दिनेश यादव फौजी, मनोज साहू, जीशान खान, अशफाक अंसारी, शशि सेठ, रियाजुद्दीन अलवी, अमर बहादुर सेठ, रेहान अहमद, आदिल कुरैशी, शमीम अहमद, संजय, नीरज यादव, कमलेश यादव, रंजीत सोनकर, अंसार अहमद, सागर अग्रहरी, राहुल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38ny03B
Tags
recent