नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते बारातियों की संख्या पर लगे प्रतिबंध के बाद लोग शहरों से हटकर प्रकृति की गोद में स्थित स्थानों पर शादियां करने लगे हैं। इन स्थानों की भले ही ज्यादा दूरी हो परंतु यहां पहुंचने के बाद लोगों को सुकून और शांति की जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। पिछले दिनों मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग की विभाग निरीक्षक श्रीमती रेशमा जेधिया तथा देवीदयाल जेधिया की बेटी श्रुति की शादी थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों परिवारों ने खोपोली से 14 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित गोबेटेरिया विला में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया। शादी का स्थल के आसपास का नजारा देख उपस्थित लोग बेहद खुश नजर आए। उप शिक्षण अधिकारी कीर्तिवर्धन कुड़वे ,अधीक्षक अशोक मिश्रा ,प्रशासकीय अधिकारी ज्योति बकाने, डॉ नागेश पांडे , उद्योगपति विमल डीडवानी, रामब्रिज सिंह, कैलाश बीडलान, कैलाश नायर ,स्वाति नायर, भंडारे सर,शिवपूजन पांडे, रजनी बीडलान ,रामचंद्र यादव, हर्षा, सुखलाल बरई,सुरजीत पाल, सुनीता बालशंकर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3c1DUs9
Tags
recent