नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: सामाजिक संस्था कमला प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दौलतपुर, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में आज साहित्यकार कवि और लेखन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सभाजीत द्विवेदी प्रखर को, के पी दुबे स्मृति जौनपुर रत्न सम्मान प्रदान किया गया। सभाजीत द्विवेदी प्रखर एक अच्छे व्यंग्यकार के रूप में भी जाने जाते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि कलम की ताकत तलवार से कहीं तेज होती है, इसलिए कलम का उपयोग समाज ,देश और मानवता के हित में किया जाना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता दी ग्राम टूडे के प्रधान संपादक सुभाष पाण्डेय तथा संचालन कमला प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रमणि दूबे ने किया। इस अवसर पर राम आसरे चतुर्वेदी,वीरेन्द्र सिंह,डॉ अविनाश सिंह,कमला तिवारी,पंकज शर्मा,सत्य नारायण तिवारी,अनिल सोनकर,श्रवण तिवारी,कृपा शंकर मिश्र,शैलेश सिंह,रवि पाण्डेय,मुरारी मिश्र, सूरज तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bd08Il
0 Comments