नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मुंबई में आज जिस तरह से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, उस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने गहरी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित टीकाकरण प्रक्रिया जिस तरह से गड़बड़ियों से भरी हुई है, उससे वरिष्ठ नागरिकों और अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को इस टीकाकरण अभियान का लाभ उठा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। चाहे वह भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय हो, जिसने टीकाकरण पंजीकरण के लिए “कोविन” ऐप की त्रुटिपूर्ण घोषणा की हो, या सर्वर पर कभी खत्म न होने वाली तकनीकी कठिनाइयां और ओटीपी की समस्या हो, पूरी की पूरी प्रक्रिया ही असुविधाजनक है। तकनीक हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए है, न कि मुश्किल बनाने के लिए। भवानजी ने कहा कि नेस्को और बीकेसी जैसे टीकाकरण केंद्रों पर अफरातफरी के दृश्य देखे जा रहे हैं। लंबी कतारें, भीड़भाड़, अधिकारियों के पास उपलब्ध जानकारी की कमी और तरह तरह की अफवाहें फैलने के कारण इन केंद्रों पर बहुत ही अफरातफरी है। वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर रोगों से पीड़ित लोग भीड़भाड़ वाले स्थान पर घंटों इंतजार कर रहे हैं, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी ने कहा कि हमें टीकाकरण पंजीकरण में हो रही गड़बड़ियों के बारे में मुंबईकरों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। टीकाकरण केंद्रों पर भयानक अराजकता है। वरिष्ठ नागरिक और गंभीर रोगों से पीड़ित लोग, जो पिछले एक साल से अपने घर- परिसर से बाहर जाने से बचते रहे, उन्हें भीड़भाड़ वाली परिस्थितियों में इंतजार करना पड़ रहा है। यह सचमुच बहुत भयानक है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अधिकारी पिछले कुछ महीनों से इस टीकाकरण अभियान की योजना बना रहे थे। इसमें से ऐसा कुछ नहीं था जिसका अनुमान न लगाया गया हो। हमारे पास सीखने के लिए कई पश्चिमी देशों के मॉडल और अनुभव थे, जहां टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। आज फैली यह अराजक स्थिति हमारी अकर्मण्यता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
मनपा, राज्य सरकार और केंद्र सरकार, सही योजना बनाने और महामारी के बीच में टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपादित करने में बुरी तरह से नाकाम हैं। भवानजी ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में सभी तरह के आवश्यक दिशा निर्देश पहले से ही उपलब्ध हैं । हम सभी सरकारों से, विशेष रूप से मनपा से अपील करते हैं कि वह अपना कार्य जिम्मेदारी से करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b9bCg2
Tags
recent