नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई: हिंदी की अंतरराष्ट्रीय विशुद्ध पत्रिका 'बुलन्दप्रभा पत्रिका ' का विशेषांक ' पं. मुरलीधर पाण्डेय समग्र का विमोचन ' हाल ही में हिन्दी साहित्य भवन, मोतीबाग, बुलन्दशहर में बङी धूमधाम से हुआ। विमोचन समारोह में भायंदर निवासी हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार व ' संयोग साहित्य ' हिंदी की त्रैमासिक पत्रिका के सम्पादक पं. मुरलीधर पाण्डेय को ' बुलन्दप्रभा पत्रिका परिवार ' की ओर से ' बुलन्दप्रभा साहित्य सिन्धु सम्मान ' प्रदान किया गया। इस सम्मान के तहत उन्हें ग्यारह हजार रुपये की धनराशि, शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया ।
बुलन्दप्रभा के इस समारोह में बुलन्दप्रभा के मुख्य सम्पादक श्री रमेश प्रसून सम्पादक डा. अनूप सिंह , उप सम्पादक डा. हरेन्द्र हर्ष श्रीमती निर्देश निधि सह सम्पादक मुकेश निर्विकार ,देवेन्द्र देव मिर्जापुरी, ओमप्रकाश सिहं ' शान्त ', डी.के. शर्मा तथा संरक्षक डी.एन. शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन आलोक ' बेजान ' तथा शंभु दत्त त्रिपाठी ने किया। समारोह की अध्यक्षता होशियार सिहं शंबर ने की तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b8010G
Tags
recent