नया सबेरा नेटवर्क
महिलाएं सिर्फ शक्ल और शरीर से ही खूबसूरत नहीं होती
बल्कि वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं। क्योंकि प्यार में ठुकराने के बाद भी ...
किसी लड़के पर तेजाब नहीं फेंकती ! उनकी वज़ह से कोई लड़का
दहेज़ में प्रताड़ित होकर फांसी नहीं लगाता ! वो इसलिए भी खूबरसूरत होती हैं,, कि उनकी वजह से किसी लड़के को रास्ता नहीं बदलना पड़ता!
वो राह चलते लड़कों पर
अभद्र टिप्पड़ियां नही करती!
वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,, कि देर से घर आने वाले पति पर
शक नहीं करती,,
बल्कि फ़िक्र करती है!
वो छोटी छोटी बातों पर
गुस्सा नहीं होती,
सामान नहीं पटकती,
हाथ नहीं उठाती,
बल्कि पार्टनर को समझाने की,
भरपूर कोशिश करती हैं !
वो जुर्म सहकर भी
रिश्ते इसलिए निभा जाती हैं,,
क्योंकि वो अपने बूढ़े माँ बाप का
दिल नहीं तोड़ना चाहती !
वो हालात से समझौता
इसलिए भी कर जाती हैं,
क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के
उज्ज्वल भविष्य की फ़िक्र होती है !
वो रिश्तों में जीना चाहती हैं !
रिश्ते निभाना चाहती हैं !
रिश्तों को अपनाना चाहती हैं!
दिलों को जीतना चाहती हैं !
प्यार पाना चाहती हैं !
प्यार देना चाहती हैं !.
हमसफ़र, हमकदम बनाना चाहती हैं।💐💐💐💐💐💐 💐
इसलिए महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान करें ।।
यही श्रेष्ठतम विचार है।
नारी समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
------------------------------------------
आलोक कुमार रघुवंशी अध्यक्ष)
प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2PNADoM
Tags
recent