नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:वडाला स्थित एन. के. एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हॉल में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए संस्था का 82वाँ स्थापक़ दिवस मनाया गया । कार्यक्रम सत्यनारायण की पूजा के साथ हुआ उसके बाद संध्या के समय मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत माध्यमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका उमा माहेश्वरी ने किया कार्यकारी समिति के कार्यदर्शी शशिकांत जोशी ने प्रस्ताविक भाषण करते हुए स्कूल के अतीत से सम्बंधित कुछ बातों को साझा किया। यह विद्यालय 1939 में केवल 17 विद्यार्थियों के साथ शुरू हुआ था । आज यह संस्था के.जी से लेकर पी.जी तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कार्यरत है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष स्कूल की अपनी स्मर्णीका (मैगजीन) का विमोचन किया जाता है जिसका नाम 'नंदादीप' है अर्थात दीपक सदा प्रज्वलित रहे।
'नंददीप' के विशिष्ट शैली में लोकार्पण के लिए जो आयोजन किया गया था उसके लिए कला शिक्षक शिवयोगी सन्नमनी और कर्मचारी सुनील कांबले की प्रशंसा की।मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की शिक्षिका विद्या शानबाग, प्रणाली पांचाल, तथा मानसी मुकादम द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया।मंच पर उपस्थित अतिथियों में विद्यालय के विश्वस्त अनंत बनवासी, कार्यकारी समिति की कोषाध्यक्षा भवानी भार्गव, और उपाध्यक्षा के. कमला ने 2021 के 'नंददीप' मैगजीन का लोकार्पण किया इस संदर्भ में स्कूल कमिटी के अध्यक्ष पार्थ सारथी नायक, कार्यदर्शी पद्मजा बनवासी मंच पर उपस्थित थे।मंच कार्यक्रम का संचालन ज्योती मोरे व आभार प्रकट फ़्लोरा मेंडोंसा ने किया। इस अवसर पर विशेष कार्यतंत्र सलाहकार सरोजा राव, एसएमवीएस के संचालक पुरूषोत्तम पाटिल , महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. वीना प्रसाद, कनिष्ठ महाविद्यालय पर्यवेक्षक रितेश कुकीयन, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका रेनिश इरुदया और स्कूल कार्यकारी समिति के सदस्य स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका तथा शिक्षकेतर विभाग के सहभाग से कार्यक्रम उत्कृष्ट रहा और संपन्न हुआ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30QwOBr
0 Comments