नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर का बुधवार को एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण करने पहुँचे एसपी ग्रामीण को सबसे पहले उपनिरीक्षक सदानंद राय ने अपने सिपाहियों संग सलामी दी। उसके बाद एसपी ग्रामीण द्वारा बड़े ही बारीकी से निरीक्षण किया गया।बता दे कि बुधवार को एसपी ग्रामीण के बरसठी थाना पहुचते ही सबसे पहले बैरक व विवेचना कक्ष देख संतोष जाहिर की व थानाप्रभारी को निर्देश दिया कि ठेकेदार से मिलकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराये। उसके बाद महिला हेल्प डेस्क में पंखा न लगा होने पर कूलर को रखने का निर्देश दिया।
थाना में रखा गया असलहे का बड़े ही बारीकी से एक-एक करके निरीक्षण किया।उक्त अधिकारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण करते हुए असलहे का निरीक्षण करने के बाद थाना में अभिलेखों व असलहों के रख रखाव का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।असलहे एंव कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अभिलेखों का बिन्दुवार निरीक्षण करते हुए लम्बित विवेचना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उसे हर हालत में समय सीमा के अंदर विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिए। थाना का निरीक्षण करने के बाद एसपी ग्रामीण ने बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा सहित सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक अजय गौड़ एंव कांस्टेबल बलवंत कांस्टेबल चंचल कांस्टेबल राहुल कांस्टेबल शिवाकांत उपाध्याय से क्षेत्र के कांस्टेबल अश्वनी कांस्टेबल रवि पासवान बारे में एक एक करके जानकारी हासिल करने के बाद निर्देश दिया कि क्षेत्र में बारीकी से निगाहे रखे और सामने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत में जो भी गड़बड़ी की आशंका हो उसे पहले ही 107/116 में पाबंद कर दे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bSzfKa
Tags
recent