नया सबेरा नेटवर्क
बच्चों का भविष्य बनाने के लिए स्वयं होना होगा जागरूक
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। प्रेरणा लक्ष्य पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान के तहत बुधवार को बीआरसी बरसठी पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि भाजपा नेता डॉ अजय सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए स्वयं जागरूक होना होगा परिषदीय विद्यालयो में काफ़ी हद तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रहा है। समारोह की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को मिशन प्रेरणा से प्रोत्साहित करने के लिए शासन द्वारा ‘प्रेरणा उत्सव अभियान’ चलाया जा रहा है। हम सभी को मिलकर मिशन प्रेरणा को जनांदोलन बनाना है। गुरुजी अब गांवो व मोहल्लों में चौपाल लगाकर अभिभावकों को अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे गाँव की अशिक्षा दूर किया जा सके शिक्षक मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला फेज टू, दीक्षा एप, रीड एलांग एप की विधिवत जानकारी सभी को देंगे। इस मौके परिषदीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना गाया गया। इस अवसर पर बीडियो राजन रॉय, शिक्षक राजेश उपाध्याय, संतोष सिंह, अश्वशनी सिंह, संतलाल गौतम, आनंद वर्मा, राकेश प्रजापति समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक, विनोद पांडेय अभिभावकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राकेश उपाध्याय ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lpbQmE
Tags
recent