नया सबेरा नेटवर्क
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा बीआरसी केंद्र पर बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। छात्राओं ने मिशन प्रेरणा गीत को प्रस्तुत कर अभिभावकों शिक्षकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यअतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। एनपीआरसी ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची व तालिका की जानकारी दी। इस दौरान बक्शा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज सिंह, जिला मंत्री डॉ. मनीष सिंह, उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, लालसाहब यादव, विष्णुशंकर सिंह, राकेश सिंह, चतुर्भुज यादव, मधुलिका अस्थाना, राकेश प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत विजय बहादुर धुरिया व संचालन प्रीती श्रीवास्तव ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rVK57z
Tags
recent