नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सिकरारा ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान बीडीसी प्रत्याशी के अचानक लापता हो जाने और उसके अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसकी बाइक फतेहगंज बाजार में एक दुकान के पास लावारिस मिली है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। उसके पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। देर शाम उसका मोबाइल उठा जरूर लेकिन कुछ साफ बात नहीं हो पाई।
वार्ड सं. 25 से भरा है पर्चा
सिकरारा थाना क्षेत्र के सादात बिंदुली गांव निवासी सूरज यादव (26) ने वार्ड संख्या 25 से बीडीसी पद के लिए पर्चा भरा है। घर पर रह कर खेती करने वाला सूरज बुधवार को चुनाव चिह्न के लिए ब्लॉक मुख्यालय गया था। दोपहर करीब दो बजे किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि सूरज यादव का अपहरण हो गया। इस सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया।
सगे संबंधियों से पुलिस ने की पूछताछ
थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे व बक्शा पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने आसपास के बाजार और सूरज के सगे संबंधियों से पूछताछ की। किसी ने बताया कि उसकी बाइक फतेहगंज बाजार में एक दुकान के बगल खड़ी है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अश्विनी दुबे का कहना है कि सूरज ब्लॉक पर आया था। किंतु घर न जाकर कहीं अन्यत्र चला गया। उसकी बाइक फतेहगंज में मिली है। सूरज के पिता लालबहादुर यादव की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। देर शाम उसका मोबाइल उठा जरूर लेकिन कुछ साफ बात नहीं हो पाई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31SZnP1
Tags
recent