Adsense

डा. राजाराम त्रिपाठी छत्तीसगढ़ से बस्तर की शहीदी मिट्टी लेकर पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर | #NayaSaberaNetwork

  • टिकैत ने शहीदी मिट्टी को सिर आंखों पर लगाया, भावुक हुए सभी किसान नेता
नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। बस्तर की शहीदी मिट्टी को दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा को सौंपने के लिये छत्तीसगढ़ से डा. राजाराम त्रिपाठी शहीदी मिट्टी लेकर दिल्ली के लिये गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरनास्थल पहुंचे। मंच पर उपस्थित प्रख्यात समाजसेवी मेधा पाटेकर उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। 
डा. राजाराम के द्वारा किये गये इस किसान आंदोलन के सूत्रपात तथा उनके दुर्घटना ग्रस्त होने के बावजूद लगातार संघर्ष को राकेश टिकैत, डा. सुनीलम, एवं धर्मेंद्र मलिक ने संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से याद करते हुए प्रशंसा की। 


डा. राजाराम त्रिपाठी ने जब बस्तर की शहीदी मिट्टी को राकेश टिकैत के हाथों में सौंपते हुए बस्तर के भूमकाल आंदोलन के शहीदों के बारे में बताते हुए हाल में ही हुए बस्तर में सुरक्षा बलों के चौबीस जांबाज जवानों की शहादत की दुखद घटना के बारे में बताया तो राकेश टिकैत ने बड़े सम्मान से शहीदी मिट्टी को कुछ यूं सिर आंखों पर लगाया कि डा. त्रिपाठी सहित मंच की सभी नेता कुछ पलों के लिये भावुक हो गए। 
डा. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक पारसनाथ साहू तथा लक्ष्मी लाल पटेल वरिष्ठ सदस्य भारतीय किसान संघ ने छत्तीसगढ़ की ओर से मिट्टी को सौंपते हुए ससम्मान विदाई दी थी। 
हालिया पारित किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी और कॉरपोरेट्स परस्त तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने आदि मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर 25 नवंबर से जारी किसान आंदोलन को अब चार महीना से ज्यादा हो चुका है और इस दौरान 322 के करीब किसान अब तक अपनी प्राणों की कुर्बानी दे चुके हैं। किंतु यह अहंकारी सरकार कार्पोरेट्स के हित में हठधर्मिता पर अड़ी है। दिल्ली की सिंघु, टीकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर, पलवल आदि सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों द्वारा अपने शहीद किसानों का स्मारक बनाने के लिये देश भर में मिट्टी सत्याग्रह के माध्यम से मिट्टी एकत्रित की गई है।
उसी तारतम्य में यह मिट्टी शहीद किसान स्मारक बनाने के लिये छत्तीसगढ़ में एकत्रित की जा रही मिट्टी में बस्तर के महान आदिवासी सपूत, भूमकाल आंदोलन के महान नेता शहीद गुंडाधुर के ग्राम नेतानार की मिट्टी भी शामिल हुई। 
यह मिट्टी अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा. राजाराम त्रिपाठी तथा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा बस्तर संभाग प्रभारी राजाराम तोड़ेम तथा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर के कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कश्यप, बस्तर के महान आदिवासी क्रांतिकारी, भूमकाल आंदोलन के अगुआ शहीद गुंडा धूर के प्रपौत्र जयदेव धूर, कुलधर कश्यप, सुशील कुमार तथा अन्य किसान नेताओं ने स्थानीय समाज प्रमुखों की सर्वसम्मति से पवित्र स्थल की मिट्टी उठाई। 
इस शहीदी मिट्टी का एक भाग सिंघु बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ के किसान नेता तेजराम विद्रोही तथा मूलचंद साहू व साथियों ने शहीद किसान स्मारक हेतु कल अर्पित किया। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, डा. संकेत ठाकुर, पारसनाथ साहू, जनकलाल ठाकुर, शत्रुघन साहू तथा अन्य बहुसंख्य किसान नेताओं के संयुक्त नेतृत्व में समूचे  छत्तीसगढ़ में किसान धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रंगों के पर्व होली और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ*
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad

*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rTrQyY

Post a Comment

0 Comments