Adsense

#Bhojiwood : लोगों को खूब पसंद आ रहा राकेश मिश्रा का नया रिलीज गाना 'गाल काहे मिसेला'

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का एक और धमाकेदार गाना 'गाल काहे मिसेला' आज रिलीज हो गया है। यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है। इस वजह से गाने को रिलीज के महज कुछ हो घंटों में 2 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं। राकेश मिश्रा का यह गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो रहा है।





राकेश मिश्रा का जलवा भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कायम है। ऐसे में उन्होंने आने नए रिलीज गाने 'गाल काहे मिसेला' को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा है कि दर्शकों ने भरोसा और विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं हमेशा पूरा करता रहूंगा। 'गाल काहे मिसेला' गाना भी श्रृंगार रस का गाना जो लोगों को पसंद आ रहा है। यह गाना बेहतरीन है और जो लोग एक बार सुनेंगे वो बार - बार सुनेंगे। इसलिए मुझे बेहद खुशी है कि लोग मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।





आपको बता दें कि राकेश मिश्रा के इस गाने के गीतकार छोटन मनीष हैं, जिन्होंने एक खूबसूरत गाना तैयार किया है और उसे राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। संगीतकार प्रियांशु सिंह है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3s8Od3j

Post a Comment

0 Comments