नया सबेरा नेटवर्क
मीरारोड: कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रादुर्भाव को मद्देनजर रखते हुए शिवसेना के मीरा भायंदर युवा शहर संगठक सलमान हाशमी की ओर से पिछले कई दिनों से फेस मास्क वितरण की मुहिम चलाई जा रही है। गोल्डन नेस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के साथ-साथ सलमान हाशमी अपनी टीम के साथ प्रभाग क्रमांक 9 की सभी हाऊसिंग सोसायटियों में जाकर घर-घर मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं। गौरतलब हो कि कोरोना संकटकाल के दौरान पिछले एक वर्ष से शिवसेना सांसद राजन विचारे, विधायक प्रताप सरनाईक, गीता भरत जैन, जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, महिला जिला प्रमुख स्नेहल कल्सारिया एवं विरोधी पक्ष नेता प्रवीण पाटिल के मार्गदर्शन में युवा शहर संगठक सलमान हाशमी द्वारा सैनिटाइजर, फेस मास्क, दवा, जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न समेत हरसंभव सहयोग का कार्य अनवरत जारी है। सलमान हाशमी ने लोगो से अपील की है कि सरकारी दिशा-निर्देशों का लोग पालन करें, तथा अपने शहर, महाराष्ट्र एवं समूचे देश को इस महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपना सहयोग दें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QaPJ7M
0 Comments