नया सबेरा नेटवर्क
केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया स्वागत
जौनपुर। दवा व्यवसाय के लिये जारी किये जाने वाले लाइसेंस और उनके नवीनीकरण में देशव्यापी एकरूपता लाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में सुगम पोर्टल से एक जैसी नई व्यवस्था लागू किये जाने का केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया। संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सुगम पोर्टल द्वारा लाइसेंस निर्गत करने और नवीनीकरण से व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि संगठन एक लंबे समय से लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण की प्रणाली में पारदर्शिता के लिए मांग करता रहा है। इस संबंध में प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक लगातार पत्र व्यवहार किया गया। केन्द्र सरकार के अधीन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने ऑनलाइन पोर्टल सुगम के लिये इस नई व्यवस्था को लांच किया है। 31 मार्च से शुरू हुई यह व्यवस्था पहले 15 दिन ट्रायल के तौर पर पूरे देश में परखी जायेगी। यह ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंस इन सिस्टम के नाम से जाना जायेगा। संगठन ने जनपद के सभी थोक एवं रिटेल कैमिस्टों से अपील किया है कि पहले से चल रहे प्रदेश पोर्टल पर अपने लाइसेंस और प्रतिष्ठान के समस्त विवरण को अपडेट करा दें जिससे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई व्यवस्था में अपने आप सम्मिलित हो सकें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wltbSq
Tags
recent