नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार,जौनपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में पूर्व प्रधानों के अलावा तमाम नए चेहरे प्रधान का पद पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे है।सभी नए पुराने प्रत्याशी मतदाताओं को हर तरह का प्रलोभन देकर मतदाताओं के दिल की गहराइयों तक पैठ बनाने में जुट गए है। सबसे बड़ी समस्या उन प्रत्याशियों के सामने है जो गांव का प्रधान रह कर भी पूर्ण रूप से गांव का विकास कार्य नही किया है और बल्ले-बल्ले उन प्रत्याशियों का है जिन्होंने अपने कार्य से गांव में विकास की गंगा बहा दी है।अगर विकास की बात करें तो मड़यिाहूं विकास खंड के ग्राम सभा मीठेपार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार यादव की पत्नी गीता देवी पिछली बार प्रधानी का चुनाव जीतकर गांव का विकास कार्य किया।आज उनके गांव में नाली,खड़ंजा,शौचालय, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प,गरीब पात्र व्यक्तियों को आवास,वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं को ग्राम सभा मीठेपार की धरती पर उतार दिया और जनता के सहयोग से फिर चुनाव मैदान में उतर गई।जब उनसे यह पूछा गया कि अब चुनाव जीतकर आगे क्या विकास करना है तो प्रधान गीता यादव ने कहा कि अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो अपने ग्राम सभा को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर एक मॉडल गांव बनाना चाहती हूं,ताकि जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी मेरे गाँव का नाम रोशन हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sLNpml
Tags
recent