नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी कला गाँव मे बीती रात वक्रागीं केन्द्र पर पहुंचे बाइक सवारो ने संचालक से मारपीट किया। शोर सुनकर रात मे ग्रामीणों ने बाइक समेत एक को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। संचालक ने लूट का असफल प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस द्वारा मामले को आपसी लेन देन मे हुई मार पीट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोलनापुर गांव निवासी मनोज चौहान चौकी कला गांव के पास मछलीशहर जंघई मार्ग पर वक्रांगी केंद्र चलाता है। गुरु वार को बीती रात साढ़े दस बजे आधा दर्जन बाइक सवार लूट की नीयत से उसकी दुकान पर पहुंचे और सीसी कैमरा फोड़ने का प्रयास किया। शोर मचाने पर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग गये। एक बदमाश को बाइक समेत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस रात मे ही सक्रिय हो भीड़ द्वारा पीटे गये व्यक्ति को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मछलीशहर भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि आपसी लेन देन के मामले को लूट का प्रयास बताया जा रहा है। दोनो पक्ष से पूछ ताछ में मामला साफ हो चुका है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gSB6BE
Tags
recent