नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। गोमती नदी के बरइछ घाट पर दोस्तों संग नहाने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताते हैं कि बरइछ गांव निवासी सुबास राजभर का पुत्र रूपेश (14) गांव के ही अपने चार दोस्तों बल्लू,जमील,कैफ व शरीफ के साथ नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा। यह देख घबराए सभी दोस्तों ने भागकर गांव में शोर मचाते हुए घटना की सूचना दी।लोग भागकर घटना स्थल पर आए और गोताखोरों की मदद दे उसकी तलाश करने लगे। दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर रवींद्र नाविक ने शव को बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vA7hto
Tags
recent