Adsense

निःशुल्क जाँच शिविर में मधुमेह परीक्षण कर किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork

निःशुल्क जाँच शिविर में मधुमेह परीक्षण कर किया जागरूक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के पदाधिकारियों ने शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित पार्क में लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया। निःशुल्क मधुमेह जाँच शिविर लगाया गया। जहां लगभग 150 लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया और बचाव के उपाय बताये। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने आज के खान पान को इसका प्रमुख कारण बताया। डा. चन्दन गुप्ता ने मधुमेह परीक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने नियमित रूप से सुबह टहलने को स्वस्थ के लिये लाभदायक बताया। इस अवसर पर सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनकर, प्रदीप सिंह, नीरज सिंह, जय किशन साहू, सुनील जायसवाल, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम चेयरमैन विनय बरौतिया ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में जेसीआई क्लासिक ने कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. शैलेश सिंह ने पुलिसकर्मियों को मधुमेह से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी और परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अनियमित दिनचर्या और तनाव भरे जीवन के कारण व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित हो जाता है और इससे बचाव के लिये हमें क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों की मधुमेह जांच किया एवं मधुमेह से सम्बंधित जरूरी सावधानियां बतायी। संस्थाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने संस्था की कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। संस्था सचिव रौनक साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रवण, योगेश साहू, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dLxaPK

Post a Comment

0 Comments