नया सबेरा नेटवर्क
केराकत। कोतवाली के मुफ्तीगंज क्षेत्र में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी से क्षेत्र के ही एक रसूखदार व्यक्ति ने लाखो रु पये हड़प लिए। मामला तब खुला जब बीडीसी प्रत्याशी आत्महत्या करने लगा। जिसके बाद दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के देवाकलपुर गांव निवासी संजय सोनकर ने मुर्तजाबाद गांव के निवासी शैलेश राय के कहने पर उनके गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद लिए अपनी पत्नी रेखा का नामांकन किया है। शैलेश राय अपने क्षेत्र से अपनी पत्नी को जिला पंचायत पद के लिए चुनाव लड़वा रहे हैं। संजय सोनकर ने आरोप लगाया है कि शैलेश राय के कहने पर ही उसने बीडीसी का पर्चा उनके गांव से भरा, शैलेश राय ने तीन लाख रु पये में उसे निर्विरोध बीडीसी बनाने का वादा भी किया था। संजय ने यह भी आरोप लगाया है कि पर्चा भरने के बाद उसने शैलेश राय और उनके साथी विजय को दो लाख रु पये दे दिए। गत 7 अप्रैल को जब किसी प्रत्याशी का पर्चा नही उठा तो वह शैलेश को सम्पर्क करना चाहा लेकिन उसका मोबाइल बन्द मिला। जिसके बाद वह बदहवास होकर अपने घर से रोते चिल्लाते आत्महत्या करने के लिए निकल पड़ा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद संजय की तहरीर पर शैलेश राय और विजय के विरूद्ध धारा 406, 420, 171-।।, और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39R77FW
0 Comments