नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। एल्यूमीनियम कारखाने पर बुधवार की देर शाम चार पहिया वाहन से पहुंचे मनबढ़ युवकों ने असलहा लहराते हुए व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज करा तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। इराकियाना मोहल्ला निवासी कारखाना संचालक मों. शाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम मोबाईल पर फोन आया जिस पर रूपए मांगने और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में कोई रु चि न लेकर घर चला गया। कुछ देर बाद चार की संख्या में चार पहिया वाहनों से पहुंचे मनबढ़ युवकों ने असलहा लहराते हुए कारखाने के चौकीदार धर्मपाल यादव को गाली गलौज देते हुए मालिक को जान से मारने की धमकी दी। चौकीदार ने घटना की जानकारी अपने मालिक शाहिद को दी। कारखाना स्वामी के पहुंचने से पहले वहां भीड़ जुटने पर मनबढ़ फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम की पूछताछ के दौरान पुन: एक फोन आया जिसपर जमकर गाली व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त व्यवसायी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी अब्दुल सत्तार निवासी भांदी खास, मों. शाकिर निवासी ठकठौलिया, सेराज अहमद निवासी नई आबादी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2POqRmH
0 Comments