नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के समूह निदेशक एवं प्रधान सम्पादक शार्दूल विक्रम गुप्त के ज्येष्ठ पुत्र शास्वत विक्रम गुप्त तथा जनपद के सिंगरामऊ के युवा पत्रकार संजय मिश्र के असामयिक निधन पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने शोकसभा किया। रविवार को वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौबे की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। इसी क्रम में सूरापुर के पत्रकार शीलेश बरनवाल की माता के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। शोकसभा में पत्रकार संतोष दीक्षित, प्रणय तिवारी, संतोष पांडेय, मुन्ना तिवारी, डॉ. प्रदीप दूबे, कमलेश विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vacRmi
Tags
recent