नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नामांकन स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद मातहतों और ब्लॉक कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाई की जाय। धर्मापुर ब्लॉक परिसर में नामांकन के प्रथम दिन डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भीड़ की सूचना पर अचानक ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ शकुंतला सिंह व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई प्रत्याशी या प्रस्तावक कोविड-19 के नियमों का उलंघन करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही करें। अचानक डीएम के पहुंचने पर ब्लॉक में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान समस्त ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dL6IGf
0 Comments