नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल 21वें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में किया गया। इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य विषय स्थिर मन, सहज जीवन है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 25 अप्रैल 2021 तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मु कश्मीर, मध्य प्रदेश से आये युवाओं ने पंजीकरण कराया जिनमें से 48 टीमें प्रतियोगिता के लिये चयनित हुई हैं। जिनका उत्साह देखते ही बनता है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों की कोविड (आरटीपीसीआर) जाँच भी करायी गयी है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के सन्दर्भ में सरकार द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का उचित रूप से पालन किया जा रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ बाबा हरदेव सिंह द्वारा बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में किया गया। बाबा गुरबचन सिंह ने युवाओं की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव ही खेलों के लिए प्रेरित किया ताकि उनकी ऊर्जा को उपयुक्त दिशा देकर देश एवं समाज का सुन्दर निर्माण तथा समुचित विकास किया जा सके। समालखा में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर निरंकारी मण्डल के पदाधिकारी केन्द्र योजना एवं सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए। गोविन्द सिंह, प्रधान संत निरंकारी मण्डल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ ध्वजारोहण से किया। सुखदेव सिंह चेयरमैन केन्द्र योजना और सलाहकार बोर्ड ने शान्ति प्रतीक के रूप में गुब्बारे आकाश में छोड़े। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज भी समय-समय पर एक नई ऊर्जा के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन करके युवाओं को प्रोत्साहित कर रही हैं, जिसमें निरंकारी यूथ, सिम्पोजियम (एनवाईएस) और निरंकारी सेवा दल सिम्पोजियम (एनएसएस) जैसे इवेन्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है व सदैव ही शारीरिक व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहन पर बल देते आ रहे हैं। निरंकारी प्रदर्शनी भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण अंग है जो बाबा गुरबचन सिंह के प्रेरणादायी जीवन एवं इनके शिक्षाओं पर आधारित है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fEisws
Tags
recent