नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे को सत्य की जीत बताते हुए इसे एक जिम्मेदार विपक्ष की भी जीत बताया। गृहमंंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा है कि देशमुख को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन आखिर आज हाई कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ सीबीआई की जांच के आदेश के बाद दबाव में इस्तीफा देना पड़ा। भाजपा नेता ने कहा कि यह सत्य की विजय है। सत्ताधारियों को उनकी गलतियां दिखाना ही विपक्ष का काम है।
उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमने सबूतों के आधार पर ही आरोप लगाए थे और इस्तीफा मांगा था। नैतिकता के नाते देशमुख को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। संजय पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि जब मांग तब इस्तीफ़ा न देकर देशमुख ने ज्यादा समझदारी दिखाई, लेकिन आखिरकार हाईकोर्ट के आदेश का तमाचा खाने के बाद गृहमंत्री को अपना इस्तीफा देना ही पड़ा। पांडेय ने इसे सत्य की विजय बताते हुए कहा कि आखिर एक जिम्मेदार विपक्ष के सामने भ्रष्ट सरकार को झुकना पड़ा, और उसके मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। संजय पांडेय ने यह भी कहा कि अभी तो देखते रहिए, क्योंकि जिस तरह से यह सरकार चल रही है, उसे देखकर इस केस की सीबीआई जांच में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे आनेवाले दिनों में सामने आएंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rSiSC5
0 Comments