नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भाजपा प्रदेश के पूर्व महामंत्री एवं एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने शुक्रवार को नगर के कयाम पट्टी हरखपुर(सुखीपुर)में सेंट थॉमस मिशन स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहन देती चली आ रही है ,ऐसे में यह स्कूल आने वाले समय में जिले का एक प्रतिष्ठित स्कूल जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बदौलत इंसान वह मुकाम हासिल कर सकता है जिसका वह हकदार है। अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्कूल को आगे बढ़ाने में वो हर तरह से मदद को तैयार है। इससे पूर्व प्रबंधक डा. संतोष कुमार मौर्या ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से पीजी क्लास से लेकर क्लास 8 तक कि शिक्षा यहां दी जा रही है। स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता का खास ध्यान दिया जाता है। डा. संदीप कुमार मौर्य प्रधानाचार्य सुनीता मैंने रमेश बेबी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर अजादार हुसैन, रिजवान हैदर राजा , विनय कुमार वि·ाकर्मा, प्रेम शंकर पांडे, मिथिलेश मौर्या, प्रमोद गुप्ता, अजय सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31UkxN3
Tags
recent