नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अखन सराय गांव स्थित जौनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन अमृत फ्यूल पेट्रोल पंप से 4248 लीटर डीज़ल चोरी की तहरीर पीडि़त द्वारा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पम्प स्वामी पूनम देवी पत्नी प्रेम नारायण जायसवाल निवासी पश्चिमी कौडि़यां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो दिसम्बर को पम्प पर 12 हजार लीटर डीज़ल टैंक में स्टोर कराया था। पुन: 25 मार्च को साढ़े तीन हजार लीटर डीज़ल आया। इस दौरान पुराने स्टाक के डीजल की नाप लेने पर टैंक में चार हजार 248 लीटर तेल कम मिला। पीडि़ता के अनुसार चोरी हुए डीजल का मूल्य तीन लाख से अधिक बताया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mbs5UQ
0 Comments