नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के दक्षिणी छोर पर सिटी रेलवे स्टेशन के क्रासिंग के निकट स्थापित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। सोमवार को सुबह मां दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार कर पूजन-अर्चन एवं आरती करके पट्ट खोल दिया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां काली का दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। पुजारी द्वारा श्रद्धालुओं को 2 गज की दूरी व सैनिटाइजर करके ही दर्शन कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क पहनने को कहा जा रहा है। मालूम हो कि नवरात्रि सप्तमी के दिन नवदुर्गा का 7वां स्वरूप कालरात्रि है। मां दक्षिणा काली के दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोग काफी संख्या में यहां पर आते हैं। यहां पर नवरात्रि के पहले दिन से ही मां भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। इस दिन माँ दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार हुआ जहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालु नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित कर हाजिरी लगाये। मां के जयकारे व घंटे घड़ियाल की ध्वनि से पूरा वातावरण जागृत हो गया। दक्षिणा काली के श्रृगार में मनोकामना पूर्ण होने पर मास्टर अभिषेक सिंह ने सोने का मुकुट चढ़ाया। मंदिर के पुजारी व संचालक भगवती सिंह ने सभी को प्रसाद वितरित करते हुये आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, पप्पू सिंह, अमित निगम, संतोष चतुर्वेदी, मनीष सोनकर, विक्रम गुप्त, उपेन्द्र सिंह, सर्वेश सिंह, सोनू, भानु मौर्या, विपिन सिंह, वंदेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x6pLU4
Tags
recent