नया सबेरा नेटवर्क
आर्थो सर्जन डा. अभय सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया
जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसआरएस हास्पिटल (मछलीशहर पड़ाव) पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर पर हड्डी रोग, एमएस आर्थो, आर्थो स्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोपेडिक सर्जन डा. अभय सिंह ने कहा कि हमारे यहां घुटने एवं कुल्हे का प्रत्यारोपण महानगरों से कम कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही साथ आर्थोस्कोपिक विधि द्वारा बिना चीर व टांके के (दूरबीन विधि) द्वारा घुटने के लिगामेंट का आपरेशन तथा जटिल स्र्पोट्स सर्जरी तथा अस्थि रोगों की उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
डा. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि जौनपुर मेरी मातृभूमि है। मेरा प्रयास है कि जनपद के आम नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो तथा कम कीमत में महानगरों के जैसी मानक चिकित्सा दिया जाय। हमारे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे, फिजियोथेरेपी, अस्थि प्रत्यारोपण एवं चिकित्कीय निदान की बेहतर व्यवस्था है। श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। अनियमित जीवन शैली व गलत जीवन चर्चा से तमाम तरह के रोग हो रहे है। संतुलित एवं पोषक खानपान, नियमित व्यायाम तथा संतुलित दिनचर्या के माध्यम से तमाम तरह के जटिल रोगों से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे। व्यवस्थापक डा. आरपी सिंह ने आए सभी आंगतुको का आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3msk51F
0 Comments