नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। रामनवमी को ब्रातधारी भक्तजनों ने धूमधाम के साथ घरों से लेकर मन्दिरों तक हवन-पूजन विधि विधान के साथ किया। अपने-अपने सामर्थ के अनुसार लोगों ने दुर्गा स्वरूपा बालिकाआंे को घर पर भोजन कराया। यह अपवाद ही इस बार देखा गया कि बालिकाओं के नाम से प्रसाद गौमाता को खिलाकर पूजा विधि पूरी की गई। फिलहाल इस वर्ष नवरात्र का पर्व पूरी निष्ठा के साथ मनाये गये।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2P7ymEO
Tags
recent