नया सबेरा नेटवर्क
मीरा भायंदर: महाराष्ट्र में रक्त की भारी कमी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद इस मामले को लेकर लोगों से रक्तदान करने की अपील कर चुके हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज में आज केईएम अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का सराहनीय आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रतिष्ठित समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान, सर्वश्रेष्ठ दान है। इसके चलते हम लोगों का जीवन बचाते हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। कॉलेज के प्रिंसिपल संजय मिश्रा तथा एनएसएस के कोऑर्डिनेटर अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में एनएसएस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को फूल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39PhIRu
Tags
recent