नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के प्रसाद होम्योपैथिक चिकित्सालय पर शनिवार को होम्योपैथिक के जनक डा. हैनिमैन के 266वें जन्मदिवस पर विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। चिकित्सक डा. प्रमोद मिश्र ने 70 रोगियों को निःशुल्क होम्योपैथिक की दवा वितरित की। डा. शैलेंद्र त्रिपाठी, डा. एसपी तिवारी, डा. रोशनी पांडे आदि ने होम्योपैथिक के जनक डा. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति आज की सबसे सरल और सस्ती पद्धति है। यह पद्धति किसी भी बीमारी को समूल नष्ट करती है। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मिश्रा, उमेश मिश्रा, रवि यादव, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, डा. प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे। आभार आयोजक डा. प्रमोद मिश्रा ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t6oV7z
Tags
recent