नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल के पास स्थित बाबा केरारबीर मंदिर परिसर में शनिवार को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन एवं अकिंचन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा. अमरनाथ पांडेय ने बताया कि शिविर में लोगों को कोरोना की प्रतिरोधक दवा और चेचक प्रतिरोधक दवाओं का वितरण हुआ। साथ ही विभिन्न रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. ब्रह्मदेव पांडेय, डा. सत्येंद्र सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. बृजेश कुमार सिंह, डा. अमरनाथ पांडेय, डा. सुनील श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश सिंह, महादेव सेना के विमल कुमार सिंह, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, कमलेश सिंह, गौरव भगत, पवन मिश्रा आदि विशेष सहयोग रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uwD4eu
0 Comments