नया सबेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपन्न
नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर । प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में स्वयं सेवक और सेविकाओं को मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार भरद्वाज प्रधानाचार्य ब्लूमिन्ग बड्स अकादमी, खलीलाबाद को कार्यकम अधिकारी श्री मनीष कुमार ने सम्मानित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित करने में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की सचिव श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। लक्ष्य गीत स्वयंसेविका कु० सपना और सलोनी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष कुमार ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सचिव और प्राचार्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री रवींद्र कुमार ने किया तथा आभर ज्ञापन श्रीमती सुनीता गौतम ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39KrVi6
Tags
recent