प्रो. योगेंद्र नाथ सिंह बमभोले के त्रयोदश में शोक जताने वालों का तांता लगा | #NayaSaberaNetwork


जौनपुर। श्री गणेश राय डोभी पीजी कॉलेज रीडर बीएड के विभागाध्यक्ष रहे ब्राह्मनपुर गांव निवासी प्रो. योगेंद्र नाथ सिंह बमभोले के त्रयोदश संस्कार में उनके निवास पर छह अप्रैल को सुबह से शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। सुबह स्व.प्रो सिंह के पुत्र पत्रकार सन्तोष सिंह ने संस्कार निर्वहन के बाद पिता को श्रद्धा सुमन सपरिवार अर्पित किए। इसके बाद लोग आते और श्रद्धाजंलि देते रहे।

इससे पूर्व हुई शोक सभा में अध्यक्षता प्रो सिंह के भतीजे रिद्धि कुमार सिंह व संचालन प्रो वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहाकि बमभोले मेरे मित्र के साथ साथ भी और जनपद के बड़े समाजसेवी थे। किसी को भी सुख दुख में जानकर वह रात दिन की फिक्र किए बगैर घर सर चल देते थे। वह समूचे समाज को परिवार मानते थे।

इस मौके पर सरपंच कपिल देव सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रमेश सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुणेश सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, सरजू प्रसाद सिंह, प्रो आनन्द कुमार सिंह, दिव्य वरुण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडे, रामचन्द्र पांडे, पत्रकार कैलाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह एवं रामआसरे सिंह आदि ने शोक जताया।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a3K7nh
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534